![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
सारनाथ थाना क्षेत्र के रजनहिया में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात करीब 11 बजे शराब की दुकान के पास चखना बेचने वाले 52 वर्षीय बसंता यादव को गोली मार दी। परिजन उसे लेकर कबीरचौरा अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रजनहिया स्थित बीयर, अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान के पास बसंता चखना बेच रहा था। रात करीब नौ बजे कुछ युवक शराब पीने आए। इस दौरान चखने को लेकर उनकी बसंता से कहासुनी हो गई। युवकों ने पहले तो बसंता की पिटाई की और चले गए। इसके बाद रात 11 बजे नशे में धुत तीन बाइक से करीब छह युवक फिर पहुंचे और वहां खड़े बसंता पर गोली चला दी। गोली की आवाज पर आसपास के लोग दौड़े तो युवक भाग गए।
सूचना पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह समेत तीन थानों की फोर्स पहुंची। क्षेत्र में तलाशी ली गई लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शव को पं. दीनदयाल अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि चखने और बैठने के विवाद में बसंता के सीने में दो गोली मारी गई है। हमलावरों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।