वजीरगंज में BjP एमएलए की चौपाल से घबरा कर भागे अफसर 

Raj Bahadur's picture

RGANews

 चौपाल को विधायक ने संबोधित किया। 

गोंडा -चंदापुर में गुरुवार की रात भाजपा विधायक की चौपाल में उठी शिकायतों से घबरा कर एडीओ पंचायत, गांव के सचिव मौके से भाग खड़े हुए। नाराज विधायक ने  प्रकरण को गंभीर बताते हुए कड़ी कार्यवाही की बात कही।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने चंदापुर कोर्ट के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगा कर आम जनता की शिकायत सुनी। बड़ी संख्या में लोगों ने राशनकार्ड, पेंशन, आवास, शौचालय, सड़क आदि समस्याएं गिनाईं। सबसे ज्यादा शिकायत शौचालय के प्रोत्साहन राशि के भुगतान, परिवार रजिस्टर नकल और सचिव के गांव में न आने को लेकर आई। सचिव की लापरवाही का आलम ये था कि वे गांव के एक आम आदमी को प्रोत्साहन राशि के 10 चेक विधायक तक पंहुचाने को कह कर मौके से चले गये। 
एडीओ पंचायत घनश्याम पांडेय भी मौके पर नदारद रहे। ब्लाक के किसी जिम्मेदार कर्मी के चौपाल में मौजूद न होने पर विधायक ने चेक बांटने से इनकार कर दिया और नायब तहसीलदार को रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने का निर्देश दिए। साथ ही 3 सदस्यीय समिति बना कर समस्या निस्तारण का निर्देश दिया। चौपाल में 10 लाभार्थियों को निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटे गए।  इसके  पश्चात सभी ने गांव में राजेश कनौजिया के यहां सामूहिक भोज किया। विधायक ने रात्रि प्रवास गांव में किया। शुक्रवार सुबह उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की सफाई की। संचालन मंडल अध्यक्ष विजय पांडेय ने किया। चौपाल में क्षेत्राधिकारी कृष्णचन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार इश्वेन्द्र कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ आरएस मिश्र, सुभाष तिवारी, जनार्दन मिश्र, रघुवर दयाल तिवारी, रामचंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र पांडेय, हरिकेश, अंजनी, कमलेश पांडेय, सूर्यलाल दुवे, सूबेदार शुक्ल, अनुज व मोनू रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.