![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज चम्पावत
चम्पावत : क्षेत्रीय विधायक ने बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर तामली में वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंच लोगों से वार्ता की। साथ ही तल्लादेश का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में विधायक ने विद्यालय के लिए मैदान व चाहर दीवारी घोषणा की। सरस्वती शिशु तामली के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के लिए खेल मैदान व चाहर दीवारी बनाने के लिए तथा बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय को चार कम्प्यूटर के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक गहतोड़ी ने एसएसबी कैंप में पहुंच जवानों से भी मुलाकात की तथा एसएसबी द्वारा सीमांत क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। वे भारत-नेपाल सीमा का अंतिम गांव रायल भी गए तथा इस गांव को शीघ्र सड़क से जोड़ने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम दत्त जोशी, दिलीप सिंह, कैलाश सिंह, महेश पुनेठा, महेश जोशी, कैलाश अधिकारी, कमल रावत आदि लोग मौजूद रहे।