आज खुलेंगे सबरीमला मंदिर के कपाट, महिलाओं को सुरक्षा नहीं मुहैया कराएगी सरकार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ साबरीमाला केरल

शबरीमाला (केरल), पीटीआइ/एएनआइ। सबरीमला में मौजूद भगवान अयप्पा मंदिर (Lord Ayyappa temple) आज शनिवार शाम को दो महीने के तीर्थयात्रा सीजन के लिए खुल जाएगा। पथानमथिट्टा जिले (Kerala's Pathanamthitta district) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडल पूजा के लिए मंदिर के कपाट खुलेंगे। केरल की माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार (CPIM led LDF government) ने सभी श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध तीर्थ यात्रा को सुनिश्चित कराने को लेकर व्‍यापक इंतजाम किए हैं। 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कंदरारू महेश मोहनारारू ( Kandararu Mahesh Mohanararu) मंदिर के गर्भगृह को खोलेंगे और वहां पूजा पाठ करेंगे जिसके साथ ही यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। यही नहीं इस दौरान एके सुधीर नंबूदिरी (AK Sudheer Namboodiri) सबरीमाला मेलशांति और एमएस परमेश्‍वरन नंबुदिरी मलिकापुरम (MS Parameshwaran Namboodiri) मेलशांति (Melsanthi) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। मंदिर में पादि पूजा कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद तीर्थयात्रियों को महज 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने और भगवान के दर्शन करने की इजाजत होगी। 

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, केरल देवस्वोम बोर्ड (Kerala Devaswom Board)  के मंत्री के. सुरेंद्रन (K Surendran) ने कहा था कि राज्य सरकार मंदिर की ओर जाने वाली किसी भी महिला को सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी, जिन महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत है उनको सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आदेश पारित कराना चाहिए। दूसरी ओर पथानमथिट्टा जिले के कलेक्टर (Pathanamthitta District Collector) पीबी नोह (PB Nooh) ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय, पानी के खोखे (water kiosks) और चिकित्सा आपातकालीन केंद्र (medical emergency centres) मुहैया कराई गई हैं। 

पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पथनमथिट्टा जिले (Pathanamthitta district) के पश्चिमी घाट में आरक्षित वन क्षेत्र में मौजूद पहाड़ी मंदिर के कपाट शाम लगभग पांच बजे खोले जाएंगे जिसके साथ ही दो महीने तक चलने वाला मंडलम मकरविलक्कू सीजन (Mandalam Makaravilakku season) शुरू हो जाएगा। केरल के साथ साथ पड़ोसी राज्यों से श्रद्घालुओं ने निलक्कल और पंबा में पहुंचना शुरू कर दिया है। लेकिन सुरक्षा वजहों को ध्‍यान में रखते हुए उनको दोपहर दो बजे तक ही मंदिर के लिए रवाना किया जाएगा। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.