![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ देहरादून
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमे अभी से जुटते हुए कमजोर कड़ियों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा।...
17 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा 2022 के विस चुनाव में इससे कहीं आगे बढ़कर प्रदर्शन चाहती है। इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रात हुई पार्टी की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में आगामी विस चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने पर जोर दिया। इस मौके पर पंचायत चुनाव में पार्टी को मिली सफलता के लिए प्रांतीय नेतृत्व की पीठ थपथपाई गई। बैठक में पार्टी के सांगठनिक चुनाव, एनआरसी, संविधान वर्ष, अनुच्छेद 370 के मसलों पर भी मंथन हुआ।
बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई कोर कमेटी की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा ने जिला व क्षेत्र पंचायतों में पार्टी को मिली सफलता के लिए प्रांतीय नेतृत्व की पीठ थपथपाई। साथ ही कहा कि इससे संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने 2017 के विस चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिन सीटों पर हमें विजय हासिल नहीं हो सकी, वहां भी कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए अभी से जुटते हुए कमजोर कड़ियों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रदेश में चल रहे सांगठनिक चुनावों की अब तक की तस्वीर की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम व समयावधि के भीतर चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के अलावा कोर कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। कोर कमेटी के सदस्य सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बैठक में उपस्थित नहीं थे।