
RGA न्यूज़ झारखंड धनबाद
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जब से चुनाव लड़ रहा हूं बजरंगबली का आशीर्वाद लेता रहा हूं। उनकी कृपा भी मिलती रही है। हर बार पहले से अधिक मतों से विजय मिली है। उनमें मेरी अटूट आस्था है।
धनबाद:- Jharkhand Assembly Election 2019 चुनाव आते ही प्रत्याशियों का देव-देवालयों की शरण में जाना कोई नई बात नहीं है। प्रमुख तीर्थ स्थलों के अलावा भी विभिन्न शहरों में कई ऐसे मंदिर हैं जहां प्रत्याशी माथा टेकते ही हैं। दिग्गज नेताओं द्वारा बनारस के भैरों बाबा को मदिरापान कराने की घटना अक्सर चर्चा में रहती है। मान्यता है कि बाबा त्वरित सुनवाई करते हैं और मनोकामना पूर्ण होती ही है।
धनबाद में भी एक बजरंगबली मंदिर ऐसा ही है जो चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के बीच आस्था का केंद्र हैं। रणधीर वर्मा चौक के दक्षिणी छोर पर स्थित मंदिर में बजरंगबली की सात फुट की भव्य प्रतिमा है। पूरे शहर में उनके प्रति आस्थावान भक्तों की कमी नहीं है। रामनवमी व हनुमान जयंती में भक्तों का जुटान ऐसा कि माला पहनाने का अवसर मिल गया तो स्वयं को धन्य मानिये।
चुनाव के दिनों में धनबाद में बजरंगबली मंदिर की रौनक कुछ और होती है। निर्वाची पदाधिकारी से पहले हर प्रत्याशी पहले बजरंगबली के आगे हाजिर होता है। उनके आगे शीश झुकाता है और चरणामृत स्वरूप आशीर्वाद ग्रहण कर ही आगे बढ़ता है। रणधीर वर्मा चौक के पास ही प्रशासन बैरिकेडिंग करता है। यहां से प्रत्याशियों को पैदल ही उपायुक्त कार्यालय जाना होता है। लिहाजा नामांकन के अंतिम दिनों में तो यहां कई प्रत्याशी एक साथ कतार में लगे दिख जाते
द के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जब से चुनाव लड़ रहा हूं बजरंगबली का आशीर्वाद लेता रहा हूं। उनकी कृपा भी मिलती रही है। हर बार पहले से अधिक मतों से विजय मिली है। उनमें मेरी अटूट आस्था है।