RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
पांच मामलों में जारी थे आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय के खिलाफ गैर जमानती वारंट।...
आगरा:- आगरा दक्षिण से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने शनिवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट में समर्पण किया है। पांच मामलों में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। अभी कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
बताया जा रहा है कि पांचों मामले धरना-प्रदर्शन से जु़ड़े हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट में न आने पर विधायक के गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। इससे पूर्व चार दिन पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया व मेयर नवीन जैन सहित कई भाजपा नेता भी अलग-अलग मामलों में समर्पण कर चुके हैं, सभी को निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।