![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज संवाददाता कानपुर
कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। सर्किट हाउस में शुक्रवार को समन्वय समिति की बैठक के दौरान पार्टीजनों ने उनके सामने पीड़ा बयां की। दबी जुबान में एक सुर में कहा कि सूबे और केंद्र में पार्टी की सरकार है पर कार्यकर्ताओं को वो ‘सम्मान’ नहीं मिल रहा है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनके प्रति अपनी नजरें इनायत करे। इतना सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है। निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। जनता और सरकार के बीच वही एक ऐसा जरिया होता है, जिसके जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं लाभार्थियों के पास पहुंचती हैं। इसके पहले मौर्य ने पार्टी नेता कुशलपाल के सनिगवां स्थित आवास पर चायपान किया।
डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जो भी समस्या है, तय फोरम में रखें। हर जायज बात का निराकरण कराना जनप्रतिनिधि और सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। वैसे भाजपा ही इकलौती ऐसी पार्टी है जिसकी आधारशिला संगठन है। उत्तर-दक्षिण जिले के मंडल और जिला पदाधिकारियों संग बैठक में केशव मौर्य ने कहा कि अभी मौका है, जनता के बीच जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर अमल कराओ। कहीं पर किसी तरह की कोई दिक्कत है तो तत्काल बताओ। जनता की दिक्कतों की अनदेखी किसी कीमत पर नहीं की जा सकती है। विधायक नीलिमा कटियार, अभिजीत सांगा, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक, सुरेंद्र मैथानी, अनीता गुप्ता, रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।
टांगखिंचाईं छोड़ ‘जनप्रेम’ में जुटो
उप मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि योजनाएं एक के बाद एक क्रियान्वित हो रही हैं। इनको धरातल पर उतरवाकर जनता को लाभ पहुंचाने में जुट जाओ। परीक्षा की घड़ी आ गई है। इसकी वजह से टांगखिंचाईं का काम बंद करके एक पार्टी एक मिशन में जुट जाओ।