
RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत टनकपुर
नगर पालिका व प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत नगर में अतिक्रमण हटाया गया।...
टनकपुर -: नगर पालिका व प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत नगर के जगन्नाथ चौराहे से पिथौरागढ़ चुंगी तक मार्ग के किनारे खडे़ वाहनों व बाहर लगी दुकानों का चालान किया गया।
वही रविवार को मेन बाजार में हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। इस संबंध में अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे दी गई है।
शनिवार को जगन्नाथ चौराहे से पिथौरागढ़ चुंगी तक मार्ग के किनारे लगाई गई दुकानों व किनारे खडे़ वाहनों का चालान किया गया। इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों मे हड़कंप मचा रहा। वही पूर्व में मुख्य बाजार में कई अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटा लिया है। नगर क्षेत्र में 147 दुकानों को चिंहित किया गया था। पूर्व में हाईकोर्ट के आदेश पर नगर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पालिका को निर्देश दिए थे। इस संबंध में हाईकोर्ट में एलआईसी अभिकर्ता मदन बोहरा द्वारा रिट दायर की गई
वही इस अभियान में एसडीएम दयानंद सरस्वती, सीओ बीसी पंत, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, पालिका के जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, बसंत राज चंद समेत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। इधर एसडीएम सरस्वती ने बताया कि मुख्य बाजार के फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण रविवार को हटाया जाएगा। इस संबंध में उनको नोटिस दिए गए है।