RGA न्यूज प्रयागराज
नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक हंगामेदार होने की उम्मीद है। बैठक आज दोपहर में होगी। इसमें नगर निगम जलकल का पुनरीक्षित बजट पास होगा। वहीं कई मुद्दे पर बहस होगी। ...
प्रयागराज:- नगर निगम एवं जलकल विभाग के पुनर्रीक्षित बजट के लिए सोमवार को कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक होगी। इसमें हाउस टैक्स की नई दरें, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन (डीटीडीसी) न होने समेत अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा होने की उम्मीद है। अभी तक कार्यकारिणी समिति के 12 सदस्यों के वार्ड स्मार्ट न बनने, आउट सोर्स कर्मियों को 30 दिन का वेतन न देने के मुद्दे पर भी कार्यकारिणी सदस्य मुखर रहेंगे।
कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए संशोधित बजट पास कराया जाएगा
पुनरीक्षित बजट में वित्तीय वर्ष 2019-20 के अद्र्ध वार्षिक बजट से कितनी धनराशि खर्च की गई। किन योजनाओं में बजट बढ़ाने की जरूरत है। इन मुद्दों पर चर्चा करते हुए संशोधित बजट पास कराया जाएगा। नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सिंह का कहना है कि बैठक में बढ़े हाउस टैक्स की दरों, वाटर टैक्स के स्लैब को बढ़ाने, मकानों के नंबर को क्रमबद्ध करने के मुद्दों पर बृहद चर्चा होगी। उसके उपरांत पुनरीक्षित बजट पटल पर रखा जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता महापौर अभिलाषा करेंगी
सोमवार की दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी करेंगी। नगर आयुक्त रवि रंजन, 12 कार्यकारिणी सदस्य, सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहेेंगे। कार्यकारिणी सदस्य मिथलेश सिंह का कहना है कि कार्यकारिणी और सदन से शहर की कई सड़कों और पुल का नाम बदलने का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है, लेकिन अभी तक नाम नहीं बदला गया है। आउट सोर्स कर्मियों से महीने में 30 दिन काम लिया जाता है, लेकिन उन्हें 26 दिन का मानदेय दिया जा रहा है। 12 कार्यकारिणी सदस्यों के वार्डों को स्मार्ट वार्ड बनाया जाना था, जो अभी तक नहीं बने हैं। इन सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी।