मेघालय में 117 साल पुराना चर्च और घर खाक, दंपती की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेघालय शिलांग

शिलांग:- मेघालय की राजधानी शिलांग में रविवार तड़के लगी भीषण आग से 117 साल पुराना चर्च व पड़ोस का घर खाक हो गए। इस अग्निकांड में दम घुटने से एक वृद्ध दंपती की मौत हो गई। आसपास के कई अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने अग्निकांड में मारे गए लोगों और चर्च ऑफ गॉड फैमिली के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पूर्वी खासी जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आग लगने की घटना सुबह करीब चार बजे हुई। इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्वालापट्टी इलाके में स्थित चर्च में इलेक्टि्रक वाय¨रग समेत बड़े पैमाने पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। चर्च सघन आबादी वाले इलाके के बीच में स्थित है और इसके आसपास कई घर हैं। सघन आबादी व सकरी गलियों के कारण दमकल वाहनों को भी वहां तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। अपने घर में आग लगने के बाद दंपती उसमें रखे कीमती सामान निकालने के लिए घुसा था। इस दौरान दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

आइएएनएस के मुताबिक चर्च की स्थापना वर्ष 1924 में हुई थी। लकड़ी से बना 95 साल का यह चर्च राज्य के सबसे पुराने चर्चो में से एक था। चर्च के सीनियर पास्टर रेव. ओएल स्नैतंग ने इसके पुनर्निर्माण का संकल्प जताया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.