राेजगार के लिए बरेली में 23 कंपनियां ऐसे चुनेंगी 3,000 बेरोजगार युवा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली

उत्तर प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय ने मिलकर आगामी 20 नवंबर को बरेली कॉलेज में विशाल रोजगार मेला का आयोजन कराने का फैसला लिया है। ...

बरेली :- युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय ने मिलकर आगामी 20 नवंबर को बरेली कॉलेज में विशाल रोजगार मेला का आयोजन कराने का फैसला लिया है। इसमें कुल 3726 बेरोजगारों के पास प्राइवेट सेक्टर में विभिन्न तरह की नौकरी पाने का मौका है। कुल 23 कंपनियां रोजगार मेले में शिरकत करेंगी।

कंपनियों की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सात हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक की नौकरियां ऑफर की जाएंगी। रोजगार मेले में कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार से लेकर बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण उम्मीदवार तक शामिल हो सकते हैं। इसका शुभारंभ प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे।

17 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते आवेदन: मुख्य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में कंपनियों ने 17 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। उम्मीदवार पहले से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं या सीधे 20 नवंबर को आयोजित रोजगार मेले में भी शामिल होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते 

लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के जरिये होगा चयन: सीडीओ ने बताया कि रोजगार मेले में कंपनियां अपने मानकों पर उम्मीदवारों का परीक्षण करेंगी। कुछ ने लिखित परीक्षा तो कुछ ने सीधे साक्षात्कार से चयन करने का फैसला किया है। सीडीओ ने उम्मीदवार को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा वसूलने वाले ठगों से सावधान रहने को कहा है। ऐसे लोग अगर पकड़े जाएंगे तो उन्हें सीधे जेल भेज दिया जाएगा।

भीड़ से बचने के लिए करा लें ऑनलाइन आवेदन: रोजगार मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन करने का फायदा यह रहेगा कि आपको रोजगार मेले के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन नहीं लगाना होगा। इसलिए अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन पहले ही कर लें। इसके लिए आपको सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर प्राइवेट जॉब पर क्लिक करिए और नीचे जनपद में बरेली का ऑप्शन सलेक्ट करिए। इसके बाद आवेदन फार्म आएगा जिसे भरकर सबमिट कर दें। आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.