RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 24 नवंबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने की घोषणा की थी लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रही देरी के कारण अयोध्या की यात्रा रद कर दी है।...
लखनऊ:- अयोध्या पर नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उसका जोरदार स्वागत किया था। इतना ही नहीं उन्होंने उसी समय 24 नवंबर को अयोध्या जाने की घोषणा भी की थी। अब महाराष्ट्र में सरकार बनने में विलंब होने के कारण उनका अयोध्या आना संभव नहीं है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 24 नवंबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने की घोषणा की थी, लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रही देरी के कारण उन्होंने अयोध्या की यात्रा रद कर दी है। उद्धव ठाकरे ने अयोध्या पर फैसला आने के बाद कहा था कि वह 24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे।
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक लंबे विवाद की समाप्ति हुई। उन्होंने कहा था कि भारत के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए। आज के दिन मैं बाल ठाकरे और अशोक सिंघल को याद कर रहा हूं। हम पहले भी अयोध्या गए थे। वहां पर पूजा भी की थी और 24 नवंबर को मैं जरूर अयोध्या जाऊंगा। हम फैसले का सम्मान करते हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर कोई फैसले से खुश है। आज का दिन हिंदुस्तान के इतिहास में अलग दिन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे। मैं लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करने जाऊंगा और उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दूंगा। उद्धव ने कहा कि उन्होंने इसी दिन के लिए रथयात्रा निकाली थी, मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे अपने नेताओं को लेकर अयोध्या गए थे। फैसले के बाद उन्होंने यह भी कहा भाजपा के मौजूदा नेतृत्व को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए। इन दिनों भाजपा और शिव सेना के बीच घमासान मचा है। दोनों पार्टियों ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ा था। वहां अब सरकार बनाने के मसले पर दोनों में खींचतान चल रही है और नतीजे आने के दो हफ्ते बाद तक सरकार नहीं बन पाई है।