![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मथुरा बरसाना
ब्रजवासियों के प्रेम को पाकर श्रद्धालुओं को याद आया कृष्णकालीन प्रेमआदिबद्री व केदारनाथ में ब्रजवासियों ने पदयात्रियों का किया जोशीला स्वागत...
बरसाना(मथुरा) -: लाड़िली के धराधाम से शुरू हुई 38 दिवसीय राधारानी ब्रजयात्रा के पदयात्रियों ने कृष्ण कालीन चार धाम में अपना 34वां पड़ाव डाला। गुरुवार को राधारानी ब्रजयात्रा 35वें ़पड़ाव में केदारनाथ धाम पहुंची। स्थानीय ब्रजवासियों ने पदयात्रियों का जोशीला स्वागत किया। ब्रजवासियों द्वारा निष्काम भाव से किए गए स्वागत को देखकर पदयात्री अभिभूत हो गए।
बुधवार को राधारानी ब्रजयात्रा राजस्थान के आदिबद्री पहुंची। यहां भगवान श्रीकृष्ण ने नंदबाबा, यशोदा मैया सहित ग्वाल बालों को आदि बद्री में ही समस्त तीर्थों के दर्शन कराए। गुरुवार को ब्रजयात्रा केदारनाथ धाम पहुंची। कई वर्षों बाद ब्रज के विरक्त संत रमेश बाबा महाराज ने केदारनाथ जी के दर्शन किए। समूचा केदारनाथ धाम राधाकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। बद्रीनारायण के पर्वतों पर अवैध खनन: रमे
साना: राजस्थान सरकार बद्रीनाथ धाम व केदारनाथ धाम सहित आसपास के पर्वतों को लीज पर देकर प्रकृति को विनाश की तरफ धकेल रही है। पद्मश्री विभूषित संत रमेश बाबा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि गहलोत सरकार वर्ष 2009 की भांति इस बार भी पर्वतों को खनन मुक्त कर उन्हें आरक्षित वन घोषित करने का प्रयास करेगी।