सुल्‍तानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, 101 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ सुल्तानपुर 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 101 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे सुल्‍तानपुर। ...

सुल्‍तानपुर:-उत्‍तर प्रदेश के सुल्‍तानपुरवासियों को 101 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। वह करीब 11:30 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचे। वहां से उप मुख्यमंत्री का काफिला डाक बंगला सिविल लाइन के लिये रवाना हुआ। सिविल लाइन अफीमकोठी स्थित बूथ अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के आवास पर 10 मिनट ठहरने के बाद भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी के विनोवापुरी आवास पर कुछ देर ठहरेंगे। उसके बाद पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।

उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं की प्रगति का विवरण भी ले सकते हैं। साथ ही सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों से रूबरू होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक सीताराम वर्मा, राजेश गौतम, सूर्यभान सिंह भी मौजूद है। 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.