May
06
2018
By Raj Bahadur

RGANews
बिहार -कोटवा दुर्घटना के बाद परिवहन अधिकारियों ने सख्ती के साथ सात बसें जब्त की थीं। अब संचालक जुर्माना भरकर बसें छुड़ाया जा रहा है। शनिवार को तीन बस संचालकों ने जुर्माना भरकर अपनी बसें छुड़ा ली। अधिकारियों ने पूरे कागजात देखने के बाद जुर्माना का निर्धारण किया था। तीन बसों से करीब 44 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। डीटीओ नजीर अहमद ने बताया कि बस संचालकों से जुर्माना लिया गया है। उन्होंने कहा कि संचालकों को पूरे कागजात के साथ बस चलाने का आदेश दिया गया है।
News Category:
Place: