![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बदायूं
शहर से सटे सिरसा गांव तक जाने वाले रास्ते में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।...
बदायूं : -शहर से सटे सिरसा गांव तक जाने वाले रास्ते में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 40 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कराया गया, लेकिन पाइप लाइन से पानी की ठीक से निकासी नहीं हो पा रही है और स्थिति की जस की तस बनी हुई है। समस्या का समाधान कराने के लिए सदर विधायक व नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने लोगों की मांग पर नाला निर्माण का प्रस्ताव पास कराया था। कार्यदायी संस्था जल निगम को 40 लाख रुपये का बजट भी जारी हुआ। कार्यदायी संस्था ने इसका निर्माण शुरू कराया। करीब छह महीने पहले सीवर लाइन की तर्ज पर नाला निर्माण का पूरा हुआ, लेकिन मानक के अनुरूप पाइप लाइन न डाले जाने से पानी का निकास नहीं हो सका। इससे स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है। वर्जन ..
वहां के लोग खुद परेशानी पैदा कर रहे हैं। पाइप लाइन से पानी की निकासी शुरू होती है तो कभी उसका बाल्व तोड़ देते हैं कभी कचरा भर देते हैं। वहां देखरेख के साथ ही सिस्टम आपरेट करने के लिए आपरेटर लगाने को नगर पालिका से कहा है, जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
- रामहेतु सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम