
RGA न्यूज़ बुलंदशहर मेरठ
बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पास बुधवार की रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौत हो गई।...
बुलंदशहर:- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पास एक कार ने बुधवार की रात बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार जटपुरा सलेमपुर निवासी पिता-पुत्री और भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। घटना की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है।
आरोपी कार चालक की तलाश
सलेमपुर थानाक्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी बचन सिंह (47वर्ष) अपनी पुत्री पूजा (20वर्ष) और भतीजे जीतू (16वर्ष) के साथ बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। कोतवाली देहात क्षेत्र में धतूरी मिर्जापुर के पास सामने से आती तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हेलमेट होता तो बच जाती जान
मिर्जापुर गांव के जिस परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है, वे बिना हेलमेट के ही शादी समारोह से लौट रहे थे। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि यदि इन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद इनकी जान बच सकती थी, क्योंकि तीनों के सिर सड़क में लगे हुए थे और सिर से खून बहने के कारण ही मौत हुई है।