Ind vs Ban: गुलाबी गेंद के सामने बल्लेबाजों को हर वक्त रहना होगा चौकन्ना, अंपायरों के लिए भी चुनौती

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज पश्चिम बंगाल कोलकाता

Ind vs Ban पिंक बॉल से बल्लेबाज व गेंदबाज ही नहीं मैदानी अंपायरों के लिए भी नई चुनौतियां पेश करेगी।...

कोलकाता:- India vs Bangladesh day night test match: गुलाबी गेंद बल्लेबाज व गेंदबाज ही नहीं, मैदानी अंपायरों के लिए भी नई चुनौतियां पेश करेगी। एशिया में गुलाबी गेंद से खेले गए पहले मैच में मैदानी अंपायर रहे प्रेमदीप चटर्जी ने खास बातचीत में यह बात कही। बीसीसीआइ के वरिष्ठ अंपायरों में शुमार प्रेमदीप ने कहा कि ईडन में भारत-बांग्लादेश के बीच भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान मैदानी अंपायरों को हर पल बेहद सजग रहना होगा। हरेक गेंद पर खास नजर रखनी होगी। उन्हें मैच के दौरान शायद ही चैन की सांस लेना का पल मिले।

अब तक तीन गुलाबी गेंद वाले मैचों में अंपायरिंग कर चुके प्रेमदीप ने पहले मैच का अनुभव साझा करते हुए कहा, 'एशिया के पहले गुलाबी गेंद वाले मैच का आयोजन ईडन में 18 से 21 जून, 2016 तक हुआ था। चार दिवसीय वह मैच कोलकाता सुपर लीग का फाइनल था, जो मोहनबगान और भवानीपुर के बीच था। उस मैच में मेरे साथी मैदानी अंपायर अभिजीत भट्टाचार्य थे। मोहनबगान ने खिताबी मैच जीता था। विजयी टीम की ओर से मुहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे, वहीं अरिंदम घोष ने गुलाबी गेंद से एशिया में पहला शतक लगाया था।

बीसीसीआइ की छत्रछाया में हुए करीब 500 मैचों में अंपायरिंग कर चुके प्रेमदीप ने आगे कहा, 'चूंकि एशिया में पहली बार गुलाबी गेंद से कोई मैच होने जा रहा था, इसलिए सबके मन में यही सवाल था कि गुलाबी गेंद कैसा बर्ताव करेगी। वह बल्लेबाजों व गेंदबाजों के लिए कितनी आसान या मुश्किल होगी। बतौर मैदानी अंपायर, मेरे मन में भी कई सवाल उमड़ रहे थे, इसलिए उस मैच से पहले मुझे भी काफी तैयारियां करनी पड़ी थी। मैंने गुलाबी गेंद से उस समय तक हुए सारे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों का गहराई से अध्ययन किया था।'

50 वर्षीय प्रेमदीप ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया से मंगाई गई कूकाबुरा गेंद से वह मैच खेला गया था। मैच जब शुरू हुआ तो मैंने देखा कि गेंद काफी स्विंग कर रही थी। शाम ढलने के वक्त जब फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी फैल रही थी, तब स्पिनरों को गेंद से मदद नहीं मिल रही थी। कुछ देर में ओस भी गिरनी शुरू हो गई, जिससे गेंदबाजों की परेशानी बढ़ गई थी।'

हालांकि, प्रेमदीप मानते हैं कि कोलकाता टेस्ट में गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों को उस तरह की समस्या नहीं होगी क्योंकि मैच कूकाबुरा नहीं, बल्कि एसजी गेंद से खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'कूकाबुरा का सीम गेंद के साथ लगा रहता रहता है, जबकि एसजी गेंद का सीम गेंद पर उभरा रहता है, यही कारण है कि भारतीय स्पिनर एसजी गेंद से गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उसे ग्रिप करने में आसानी होती है।'

घातक साबित होगी ऑर्मर गेंद

प्रेमदीप का अनुमान है कि 'आर्मर' गेंद बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है। यह गेंद टप्पा खाने के बाद स्किड करके इतनी तेजी से अंदर आएगी कि बल्लेबाजों के लिए उसे खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा। रवींद्र जडेजा इस तरह की गेंद डालने में माहिर हैं, इसलिए वह बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं, मध्यम गति के गेंदबाजों को ज्यादा प्रयोग न करके लाइन व लेंथ पर ध्यान देना चांिहए।

बल्लेबाजों को हर वक्त रहना होगा सतर्क

2006 से बीसीसीआइ के अंपायरों के पैनल में शामिल प्रेमदीप ने कहा, 'बल्लेबाजों को मैच के दौरान हर वक्त सजग रहना होगा। आमतौर पर दिन में होने वाले टेस्ट मैचों के पहले घंटे का खेल हो जाने के बाद बल्लेबाज थोड़े सहज हो जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं चलेगा क्योंकि शाम ढलने के बाद गेंद का मूवमेंट अचानक बढ़ सकता है। स्लिप के क्षेत्ररक्षकों के लिए भी कैच पकड़ना आसान नहीं होगा। लाल व सफेद गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद की रंगत बरकरार रखने के लिए उसकी डबल कोटिंग की जाती है, इसलिए वह ज्यादा चिकनी होती है और फिसलती है।'

बंगाल के शांतिनिकेतन के रहने वाले प्रेमदीप ने कहा, 'मुझे यकीन है कि यह मैच टेस्ट क्रिकेट में नई क्रांति लाएगा। टेस्ट क्रिकेट का आयाम ही बदलकर रखा देखा। टेस्ट मैच देखने के प्रति लोगों का नजरिया बदल जाएगा।'

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.