RGA न्यूज़ जम्मू कश्मीर
प्रदेश प्रधान जीए मीर ने कहा कि पार्टी आर्थिक मंदी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है।...
जम्मू:- देश में आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश प्रधान जीए मीर के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पार्टी के शहीदी चौक मुख्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि देश के आर्थिक हालात खराब हैं। मंदी के दौर से निपटने में केंद्र पूरी तरह से नाकाम रहा है। कार्यकर्ता नारे लगाते हुए रैली की शक्ल में डिप्टी कमिश्नर जम्मू के कार्यालय पहुंचे और वहां पर ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रधान जीए मीर ने कहा कि पार्टी आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। इससे पहले 19 नवंबर को जम्मू संभाग के हर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए गए थे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और उनका समाधान नहीं हो रहा। पिछले 40 वर्षों के दौरान यह पहली बार है जब बेरोजगारी की दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
मोदी सरकार के पास कोई व्यापक नीति नहीं है जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और लोगों को सरकार की नाकामियों बारे जागरूक करेगी।