
RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
जिलाधिकारी एसएन पांडे ने शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।...
चम्पावत -: जिलाधिकारी एसएन पांडे ने शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न पटलों के काम काम को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी नेम बैज व डायरी के साथ कार्यालय पहुंचें। साथ ही कर्मचारियों को समय का पालन करने और कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने एनआइसी, राजस्व एवं न्यायिक अभिलेखागार, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण एवं निर्माणाधीन निर्वाचन कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया। परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षों में रखे गंदे कूड़ेदानों को बदलने और उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पटल सहायकों को सुरक्षा की दृष्टि से फाइलों को खुली रैकों में न रख बंद अलमारी में रखने को कहा। उन्होंने जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी जीबी पाडेय को समय पर फाइलों की बाइंडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी पुरानी फाइल भर जाने के बाद नई फाइल अपने उच्च अधिकारी के निर्देश के बाद ही खोलें। डीएम ने प्रत्येक पटल सहायक अलमारियों के साथ उनमें रखी फाइलों में नंबरिंग करने एवं रजिस्टर ऑफ फाइल तथा रजिस्टर ऑफ रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी को परिसर की अलमारियों में रखे गए खराब पड़े इलेक्ट्रानिक उपकरणों की नीलामी करने और सभी अधिकारियों को कार्यालय दिवस में नेम बैज, डाटा डायरी एवं डेली डायरी रखने के निर्देश दिए। कहा कि निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नाजिर कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया को पुरानी सामग्री को स्टोर करने के लिए सही स्थान एवं कक्ष का चयन करने के निर्देश दिए। बाद में जिलाधिकारी ने एनआइसी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा पुरानी पड़ चुकी चटाइयों को बदलने को कहा। निर्देश आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के निरीक्षण के दौरान अब तक पास हुए नक्शे, पेंडिंग नक्शे और आय का विवरण तहसीलवार तैयार करने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी सदर अनिल गब्र्याल, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय गोपाल दत्त पांडेय, एनआइसी के चंपक, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।