गैस होने के बाद भी चूल्हे पर बन रहा मध्याह्न भोजन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र उझानी व कादरचौक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।...

बदायूं :- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र उझानी व कादरचौक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। विभाग की ओर से गैस मुहैया कराने के बाद भी चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बनता मिला। गैरहाजिर शिक्षकों का व शिक्षामित्र, अनुदेशकों का मानदेय काटा। विद्यालय बंद मिलने पर पूरे स्टाफ पर वेतन रोका। लापरवाही पर जवाब-तलब किया है। बीएसए ने खेत में काम कर रहे बच्चों को विद्यालय बुलाया। उझानी बलॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बुटला दौलत सुबह सवा नौ बजे बंद मिला। जिस पर स्टाफ का वेतन काटा गया। कुआडांडा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र कमल यादव गैर हाजिर मिले। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे। यूनिफार्म का वितरण नहीं किया गया। प्राथमिक विद्यालय भट्टानगला में कंपोजिट ग्रांट का सही उपयोग नहीं मिला। परिसर में गंदगी थी। शिक्षक रामनरेश फोन चलाते मिल। विद्यालय में कोई अनुशासन नहीं था। प्रधानाध्यापक सरोज सिघल से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरारा में अनुदेशक उमेश कुमार, राहुल, मीनू यादव के अनुपस्थित मिले। यहीं के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक गीता चौहान बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। दोनों विद्यालयों में गैस होने के बाद भी चूल्हे पर भोजन बनाया जा रहा था। जिस पर प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटा गया। सरौता प्राथमिक विद्यालय में राहुल सिंह व गुलाब सिंह गैर हाजिर रहे। फल व दूध का वितरण नहीं हुआ था। फर्श टूटा था। परिसर गंदा था। यहां भी चूल्हे पर ही भोजन बनाता मिला। मेन्यू के अनुसार वितरण भी नहीं मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय चौसिगा में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहित गुप्ता का वेतन कटा। कादरचौक के प्राथमिक विद्यालय भूड़ा में प्रधानाध्यापक संजय 20 नवंबर को सुबह 8:35 बजे हस्ताक्षर करे चले गए, तब से विद्यालय में उपस्थित न होने की वजह से वेतन रोका दिया। परिसर में गदंगी मिली। प्राथमिक विद्यालय भदरौल में आंचल तेवतिया बिना सूचना व शिक्षामित्र बलराम हस्ताक्षर करके अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बरौरा व दुर्जन नगला के दोपहर तकरीबन पौने तीन बजे बंद होने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोका गया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.