Jharkhand Election 2019: कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा, घोषणापत्र में युवाओं को बेराजगारी भत्ता-खाली पदों पर सरकारी नौकरी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ झारखंड रांची

Jharkhand Assembly Election 2019 घोषणा पत्र में झारखंड की महिलाओं बेरोजगार युवाओं आदिवासियों पिछड़ों अकलियतों और गरीबों को ध्यान में रखते हुए राज्य के बेहतर भविष्य की बात है।...

रांची:- Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कांग्रेस ने अपने वादों का पिटारा खोल दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और 6 महीने में सभी सरकारी रिक्तियां भरे जाने का वादा किया गया है। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार, एआइसीसी मेंबर सलीम अहमद, राज्य समन्वयक अजय शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता आलमगीर आलम और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश गुप्ता के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे।

प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि जनता के बीच जाकर उनसे प्राप्त सूचनाओं के आधार पर घोषणापत्र तैयार किया गया है। घोषणापत्र में झारखंड की महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, आदिवासियों, पिछड़ों अकलियतों और गरीबों को ध्यान में रखते हुए राज्य के बेहतर भविष्य की बात कही गई है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.