![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ महाराष्ट्र मुंबई
मुंबई:- 12 घंटे में महाराष्ट्र की पूरी की पूरी सियासत पलट गई। फड़नवीस मुख्यमंत्री और अजीत पवार डिप्टी सीएम बन गए। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार अकेले वह इंसान हैं जो इस पूरे मामले में डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं। इस बीच शरद पवार आवास पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, जहां पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।
शरद पवार से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद, NCP विधायक
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि भाजपा सांसद संजय काकड़े शरद पवार के आवास उनसे मिलने पहुंचे हैं। इसके साथ ही एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल भी शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं।एनसीपी के विधायक बबन शिंदे भी मुंबई में शरद पवार के आवास पर पहुंचे। वह कल एनसीपी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे।इस बीच कांग्रेस विधायकों को अंधेरी के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में स्थानांतरित किया जा रहा है
अजीत पवार से मिलने पहुंचे NCP विधायक
वहीं एनसीपी विधायक दिलीप वालसे पाटिल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं।
आज सुप्रीम कोर्ट में मामला
शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ आज दिन में 11:30 बजे सुनवाई करेगी।