घायल गांय का मुस्लिम सिपाही ने खुद के पैसों से करवाया ईलाज अपने हाथों से की मरहमपट्टी कर भेज दिया आईवीआरआई

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उप संपादक अमरजीत सिंह

बरेली:- मानवता का परिचय दिया कोहाड़ापीर चोंकी पर तैनात राशिद खान एवं अंकित उपाध्याय ने असल में सेंट्रल कन्फेक्शनरी के साथ कि पतली सी गली से एक गाय घायल भागती हुई आई जो में सड़क पर आकर फिन्सल गई उसके पिछले पैरों से पहले से ही खून निकल रहा था और फिन्सलने से उसके आगे के पैरों में भी चोट आ गई। यह दृश्य वहाँ के व्यापारी अशोक अवस्थी एवं वहाँ से गुजर रहीं अपनी बेटी के साथ कैन्ट विधान सभा प्रभारी पूनम भल्ला ने इसकी सूचना चोंकी पर दी तो वहाँ मौजूद सिपाही राशिद खान ने अपने साथियों अंकित उपाध्याय श्रीकांत एवं विनीत सिंह के साथ वहां का मोर्चा संभाला और पहले तो गाय को खुद प्यार किया फिर खुद के पैसों से आईवीआरआई गेट के सामने से इंजेक्शन एवं पट्टी मंगाई और वहां खोज बरम पट्टी की एवं गायक को इंजेक्शन लगवाया नगर निगम मैं जब फोन किया गया तो निगम ने जेसीबी मशीन भेज दी जिस पर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि घायल गाय को जेसीबी के माध्यम से कहीं भी भेजा नहीं जा सकता था तब कोहा ापीर चोंकी के पुलिस वालों ने खुद के पैसों से मैजिक गाड़ी मंगवाई जिसमें बमुश्किल कायको चढ़ाकर आईवीआरआई इलाज के लिए भेज दिया इस मौके पर समाजसेवी अफरोज मियां मल्ला एवं अमरजीत सिंह भी मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.