Nov
24
2019
By Praveen Upadhayay

RGA न्यूज़ बरेली उप संपादक अमरजीत सिंह
बरेली:- बरेली में एनएसएस यूनिट 2 के प्रभारी डॉ गजेंद्र सिंह केमिस्ट्री विभाग एवं यूनिट 3 के प्रभारी डॉ दयाराम गंगवार के नेतृत्व में दोनों यूनिट के छात्रों ने मिलकर कॉलेज परिसर में घाँस आदि काट कर सफाई अभियान चलाया जिसमें लगभग 160 छात्र शामिल रहे। डॉ गजेन्द्र ने बताया कि ऐसा इस लिये किया जाता है कि जैसा लोग भीड़ में श्रम करते हैं वोह शर्म निकल जाए और सफाई करने से बिमारिओ से बचा जा सके।
News Category:
Place: