
RGA न्यूज़ आगरा
फीरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के हाथवंत खैरगढ़ बाईपास की घटना। कार में सवार थे पीडि़त।...
आगरा:- सीएम को आगरा पहुंचे अभी महज आधा घंटा ही हुआ है कि फीरोजाबाद में बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। हाथवंत- खैरगढ़ बाईपास पर कार सवार एक परिवार पर अज्ञात लोगों ने एसिड अटैक कर दिया है।
मामलेे के अनुसार कार सवार राहुल पुत्र राकेश (17), क्रांति पत्नी राकेश (58) और राकेश पुत्र जुगल किशोर रामगढ़ क्षेत्र के गांंव चनोरा से हाथवंत कार से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दंपति अपने बेटे के साथ बेटी की ससुराल जा रहेे थे। तभी अचानक थाना खैरगढ़ के हाथवंत खैरगढ़ बाईपास पर अज्ञात लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया। जब तक पीडि़त कुछ समझ पाते तब तक बदमाश भाग चुके थे। तेजाब से हमला होते ही कार में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़़ और पुलिस को सूचित किया। कार सवार तीनों लोग झुलस गए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों पीडि़तों को अस्पताल के लिए भेज दिया है।