RGA न्यूज़ अमृतसर पंजाब
भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदरु के निर्देशन में सामूहिक विवाह समारोह करवाया गया।...
अमृतसर :-भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदरु व निर्देशक प्राचार्या डॉ. अनीता भल्ला के निर्देशन में सामूहिक विवाह समारोह करवाया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी मुख्यातिथि के रूप में, धर्मवीर सरीन (समाज सेविका), डॉ. स्वराज ग्रोवर, रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब के सदस्य विशेष तौर पर शामिल हुए। अविनाश महेंदरु ने कहा कि समाज की सेवा करना ही हमारा प्रथम मनोरथ है। स्कूल के बच्चों व संगीतज्ञों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मंत्री सोनी ने कहा कि भवन्ज समिति द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होने नवविवाहित जोड़ों को बधाई दी तथा उपहार दिए।