RGA न्यूज बरेली
बरेली: सैलानी पर कल ट्रान्स फार्मर में लगी आग से घरों में हुए भारी नुकसान का जायज़ा लेने आज जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद के साथ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आंख से पीड़ित लोगों को सांत्वना दिलाई एवं कहा कि लापरवाह विभाग पर कार्रवाई होनी चाहिए कुछ साल पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है उसके बावजूद बिजली विभाग सोया हुआ है इस मौके पर उपाध्यक्ष दिनेश यादव,महासचिव पंडित दीपक शर्मा, नबाव अयूब हसन , उपाध्यक्ष शमीम अहमद,शमीम सुलतानी ,सतेन्द्र यादव,नूतन शर्मा,प्रमोद यादव,हैदर अली, पार्षद अंजुम शमीम,पार्षद मो. यामीन,पार्षद मेराज अंशारि,पार्षद इम्तियाज,अधिवक्ता सभा महानगर अध्यक्ष नरेश पाल,डी. वी गुप्ता शारोज़ अहमद,मयंक शुक्ला, अरुण यादव,लल्ला यादव आदि नेता गण मौजूद रहें। इस मामले अधिकारियों से मुलाकात भी की जायेगी।