राष्‍ट्रपति के स्‍वागत को वृंदावन तैयार, सुरक्षा का बिछा जाल, चप्‍पे- चप्‍पे पर निगेेहबानी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा

सुरक्षा एजेंसियों ने डाला रखा है वृंदावन में डेरा। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर पैनी नजर।...

आगरा:- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को बुधवार को प्रशासन ने अंतिम रूप दिया। महामहीम के आगमन से पूर्व उनकी फ्लीट का ट्रायल हुआ। दिन भर अधिकारी दौरे पर दौरे करते रहे। कमिश्‍नर अनिल कुमार, आइजी ए गणेश सहित तमाम अधिकारी तैयारियों सहित सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेते रहे।

गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर वृंदावन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे शहर को छह जोन व 24 सेक्टरों में बांटकर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों पर सादा वर्दी में पुलिसफोर्स तैनात रहेगी। राष्ट्रपति के दौरे के हर कार्यक्रम स्थल से लेकर रूट पर चप्पे-चप्पे भारी फोर्स तैनात करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से आईबी, एलआयू व सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थलों के साथ रूट का भी एकबार फिर से व्यापक निरीक्षाण किया। राष्ट्रपति की फ्लीट में चलने वाले वाहनों ने बुधवार को पूरे शहर में ट्रायल भी किया।

मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्लॉक का लोकार्पण करने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर अक्षयपात्र परिसर में गुरुवार की सुबह उतरेंगे। यहां से वीवीआईपी का काफिला पहले रामकृष्ण मिशन फिर ठा. बांकेबिहारी मंदिर के बाद परिक्रमा मार्ग स्थित निकुंजवन और फिर अक्षयपात्र परिसर पहुंचेगा। राष्ट्रपति के दौरे पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

अक्षयपात्र परिसर में बुधवार की सुबह एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी शलभ माथुर व डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए। अफसरों ने पुलिसकर्मचारियों से निर्धारित पॉइंटो पर तैनात रहने के निर्देश देने के साथ साथ किसी प्रकार की कोताही न बरतने के आदेश दिए। बाहर से आने वाले श्रद्धालु व स्थानीय लोगो से सरलता से पेश आने की अपील भी पुलिस फोर्स से की। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया वीवीआईपी के आगवन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।अक्षयपात्र परिसर से लेकर कार्यक्रम स्थलों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। इसके अलावा हर पॉइंट पर सादावर्दी में पुलिस के जवान भी तैनत रहेंगे।

एक घंटे श्रद्धालु बिहारी जी के नहीं कर पाएंगे दर्शन

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गुरुवार सुबह एक घंटे तक श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। राष्ट्रपति गुरुवार को सुबह 9.50 बजे अक्षयपात्र परिसर पहुंचेंगे। 10 बजे रामकृष्ण मिशन अस्पताल जाएंगे। 10:55 बजे बांके बिहारी मंदिर भी दर्शन करने को जाएंगे। वे 20 मिनट तक यहां रुकेंगे। आगमन से करीब 30 मिनट पहले मंदिर श्रद्धालुओं से खाली करा लिया जाएगा। उनके जाने के दस मिनट बाद ही सुलभ हो सकेंगे। ऐसे में एक घंटे तक आम श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। ठाकुर जी के दर्शन के बाद 11.25 बजे निकुंजवन आश्रम में वह संत विजय कौशल से मिलकर आशीर्वाद लेंगे। यहां से अक्षयपात्र में केंद्रीयकृत मिड डे मील रसोई का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2.20 बजे राष्ट्रपति वृंदावन से हेलीकॉप्टर द्वारा आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।

शाम तक रहेंगे सीएम

राष्ट्रपति की अगवानी को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम तक वृंदावन में ही रहेंगे। राष्ट्रपति के रवाना होने के बाद सीएम सुनरख मार्ग स्थित भक्तिवेदांत मंदिर के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। करीब एक घंटे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह रवाना होंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.