RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर सौरभ पाठक
फतेहगंज पश्चिमी:- कस्बे को रामगंगा,भाखड़ा, बहगुल आदि नदियों के खादर क्षेत्र के कई गाँवों से जोड़ने वाला दुजोड़ा पुल अब जल्दी ही बनकर तैयार हो जायेगा। दरअसल उक्त नदियों की कटरी क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गाँवों अम्बरपुर,लभेडा, मुहम्मद गंज,गहबरा,दिवना, ठिरिया,आदि का पुल न होने के कारण जिला मुख्यालय से सम्पर्क लगभग कटा हुआ सा रहता था और वर्षा ऋतु में तो यह गाँव समुद्र के टापू की भाँति हो जाते थे, जिसकारण ग्रामीणों को शिक्षा,स्वास्थ्य व दैनिक आवश्यकता की बस्तुओं के लिए जिंदगी मौत से जूझकर नदी पार करना पड़ती थी। ग्रामीणों की इन मूलभूत आवश्यकताओं को समझकर क्षेत्रीय विधायक डॉ डी सी वर्मा ने दिवना गाँव पर दुजोड़ा नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव शासन को दिया था। उनकी पुरजोर पैरवी के चलते विभागीय मंत्री ने इस पुल की सहर्ष स्वीकृति दी। इस पुल के निर्माण के लिए सेतु एवं निर्माण निगम ने अनुमानित बजट 25 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से स्वीकृति के बाद आज विधायक डॉ वर्मा के नेतृत्व व सेतु निगम एवं निर्माण निगम के मुख्य परियोजना प्रबन्धक देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सेतु निगम व पी डबल्यू डी एवं लोक निर्माण निगम की टीम ने साइट पर पहुँचकर पैमाइश की। निर्माण निगम के सहायक अभियंता ए के सिंह ने बताया कि शीघ्र ही एस्टीमेट बनाकर शासन भेजा जाएगा जो लगभग 25-30 करोड़ रुपये का होगा और अनुमान है कि शासन से जल्दी ही धनराशि अवमुक्त होने पर पुल निर्माण शुरू हो जायेगा।
विदित हो कि यह पुल बन जाने से दिवना व अन्य क्षेत्रीय गांवों से जिला मुख्यालय की दूरी 45 किमी से घटकर 25 किमी रह जायेगी और क्षेत्र के मुख्य कस्बे फतेहगंज पश्चिमी की दूरी 25 किमी से घटकर मात्र 5 किमी रह जायेगी।
इस दौरान उप परियोजना प्रबन्धक वी के सिंह,अधीक्षण अभियंता बी के तिवारी व भाजपा मंडल फतेहगंज पश्चिमी अध्यक्ष संजय चौहान, मीरगंज मण्डल अध्यक्ष तेजपाल सिंह,सुनील शर्मा,गौरव मिश्रा, विनीत शर्मा,संजीव शर्मा, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।