डेढ़ किलो सोना लूटने के आरोपी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया

Raj Bahadur's picture

RGANews

राजस्थान के जयपुर से डेढ़ किलो सोना लूट कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान  पुलिस ने तिवारीपुर थाने की पुलिस की मदद से इलाहीबाग से आरोपी बरकत अली को धर दबोचा। वह किराए का कमरा लेकर रहता था। वह सहजनवा क्षेत्र के भरपही गांव का रहने वाला है।

राजस्थान के जयपुर शहर के संजय सर्किल थाना क्षेत्र में वर्ष 2004 में डकैती हुई थी। पुलिस के अनुसार डेढ़ किलो सोना लूटकर आरोपी बरकत अली गोरखपुर भाग आया था। जयपुर पुलिस की जांच में बरकत का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। जयपुर में जिस दुकान में वह काम करता था, वहां से नाम, पता हासिल करने के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी।

इसी बीच फरार अभियुक्त को पकड़े जाने के लिए कोर्ट से कई बार आदेश जारी हुआ। इसी क्रम में जयपुर पुलिस गोरखपुर आई। वह एसएसपी शलभ माथुर से मिलकर तिवारीपुर पुलिस की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में उसके इलाहीबाग निवासी सुजाउत अली के मकान में बतौर किराएदार रहने की सूचना मिली।

राजस्थान और तिवारीपुर पुलिस संयुक्त छापेमारी कर बरकत अली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में तिवारीपुर थाना प्रभारी प्रमोद तिवारी, संजय सर्किल जयपुर थाने के दरोगा हरि सिंह, सिपाही रामअवतार, विरेंद्र पालथाना शामिल थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.