सड़क पर जल उठा कंटेनर, 30 लाख का नुकसान

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा जंक्शन स्थित रेलवे फाटक के पास सोमवार की सुबह हाईटेंशन तार टूटकर कंटेनर पर गिर गया। देखते ही देखते कंटेनर आग का शोला बन गया। ढाई घंटे के मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अगलगी में तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ। मौके पर अफरा- तफरी मची रही। चालक भागकर जान बचाया।

कंटेनर जनपद के मधुबन में प्लास्टिक का पत्तल और गिलास समेत अन्य सामान लेकर व्यापारी के यहां जा रहा था। जैसे ही इंदार रेलवे फाटक के पास पहुंचा था कि हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। देखते ही देखते कंटेनर में आग लग गई। चालक किसी तरह से कूद कर जान बचाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौक पर आ गई। आग बुझाने के लिये छह पानी के टैंकर लगे थे। ढाई घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। तब तक कंटेनर पूरी तरह से जल गया था। इसमें रखा सभी समान भी जलकर नष्ट हो गया था। अग्निशमन अधिकारी धर्मचंद्र ने बताया कि इसमें तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 

विस्फोट के बाद खुला कंटेनर का लॉक
कंटेनर में आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। फायर ब्रिगेड के जवानों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। कंटेनर के पीछले हिस्से को खोलकर आग बुझाने की जवान कोशिश कर रहे थे। लेकिन लॉक नहीं खुलने के चलते और आग विकराल रुप ले ली थी। विस्फोट होने के बाद बंद कंटेनर का उपर का हिस्सा उड़ गया। तब जाकर आग ऊपर की निकली। इसके बाद आग पर काबू पाने में जवानों को मौके मिला। 

पानी उपलब्ध नहीं होने से हाफ रहा था फायर ब्रिगेड
कंटेनर में लगी आग को बुझाने के लिये छह फायर टैंकर लगातर प्रयास में थे। लेकिन आग इतनी तेज थी कि पानी ही खत्म हो जा रहा था। मौके पर पानी की व्यवस्था नहीं होने से पांच किमी. दूर से पानी लाना पड़ रहा था। इतने में आग और विकराल रुप पकड़ ले रही थी। आग बुझाने में जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत बनी रही।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.