पालिका क्षेत्र में पंचवर्षीय भवन कर बढ़ाने की कवायद, अल्मोड़ा नगर के करीब 6500 भवनों के सर्वेक्षण का काम शुरू

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तराखंड अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद ने पंचवर्षीय भवन कर बढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए नगर के वार्डो में चार टीमों का गठन कर दिया गया है।...

अल्मोड़ा : नगर पालिका परिषद ने पंचवर्षीय भवन कर बढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए नगर के वार्डो में यह सर्वेक्षण कार्य इन दिनों आरंभ कर दिया गया है। इसके लिए पालिका ने फिलहाल चार टीमों को सर्वेक्षण कार्य में लगाया है। भवन के सर्वेक्षण के बाद ही अगला पंचवर्षीय भवन कर तय किया जाएगा।

विदित हो कि वर्ष 1864 में स्थापित ऐतिहासिक नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 13 वार्ड शामिल हैं। इसमें से 11 वार्डो में भवन कर बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। नवगठित रैलापाली तथा दुगालखोला वार्ड को फिलहाल इससे मुक्त रखा गया है। इस सर्वेक्षण के तहत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित 38, 958 भवनों का सर्वेक्षण किया जाना है। इन दिनों सेलाखोला, नंदादेवी तथा मुरलीमनोहर वार्डो में सर्वेक्षण का कार्य गतिमान है। इस सर्वेक्षण कार्य में चार टीमें लगाई गई हैं। जिसमें प्रत्येक टीम में 3 सदस्य शामिल हैं।

किस वार्ड में कितनी जनसंख्या

वार्ड जनसंख्या

रामशिला 2259

बद्रेश्वर 3468

सेलाखोला 1437

एनटीडी 3170

त्रिपुरा सुंदरी 2459

लक्ष्मेश्वर 4010

मुरलीमनोहर 2949

बालेश्वर 4814

विवेकानंदपुरी 2401

राजपुरा 3907

नंदादेवी 3839

रैलापाली 2063

दुगालखोला 2182 -------------

पंचवर्षीय भवन कर के लिए वार्डो में भवनों के सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि यह कार्य विगत वर्ष ही हो जाना चाहिए था, लेकिन विगत वर्ष पालिका चुनाव के कारण यह कार्य नहीं हो पाया। भवनों के सर्वेक्षण कार्य में जनता का सहयोग अपेक्षित है। जिससे की यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।

-प्रकाश चंद्र जोशी, पालिकाध्यक्ष, अल्मोड़ा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.