सावधान : आ गया कोहरा, निपटने को प्लान भी नहीं

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पंजाब चंडीगढ़

सर्द मौसम में कोहरा काल बनकर आ रहा है। धुंध के साथ ही खतरा बढ़ने लगा है जबकि सड़कों के किनारे से सफेद पट्टी गायब है। जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां से रिफ्लेटर टेप भी गायब हैं। सिर्फ हाईवे पर ही खतरा नहीं है शहर के बीचोंबीच चल रहे निर्माण कार्य भी खतरा बनते दिखाई दे रहे हैं।...

 अंबाला

सर्द मौसम में कोहरा काल बनकर आ रहा है। धुंध के साथ ही खतरा बढ़ने लगा है, जबकि सड़कों के किनारे से सफेद पट्टी गायब है। जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां से रिफ्लेटर टेप भी गायब हैं। सिर्फ हाईवे पर ही खतरा नहीं है शहर के बीचोंबीच चल रहे निर्माण कार्य भी खतरा बनते दिखाई दे रहे हैं। इन प्रोजेक्टों पर न तो कोई संकेतक हैं और न ही इस मामले में अभी तक कुछ किया गया है। सर्दी शुरू होने से पहले जो काम कर लिए जाने थे, उसके लिए अभी तक प्लानिग ही नहीं की गई है। हाईवे पर कई पुल ऐसे हैं, जिनके छोटे पुलों की रेलिग तक टूट चुकी है, जबकि एनएच-वन की सर्विस लेन के किनारे गहरे गड्ढे हादसे का कारण बन सकते हैं। बिना रिफ्लेक्टर चल रही ट्रैक्टर ट्रालियां भी खतरा बनकर घूम रही हैं। वहीं अंबाला-जगाधरी मार्ग पर चल रहे फोरलेन कार्य के चलते धुंध के दिनों में खतरा और बढ़ रहा है।

बैन के बाद भी भारी वाहनों की एंट्री जारी

अंबाला-जगाधरी हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते डीसी ने सुबह सात से ग्यारह बजे तक और सायं चार बजे से सात बजे तक भारी कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन की है। बावजूद इसके इन वाहनों की एंट्री धड़ल्ले से हो रही है। हालांकि एनएच-वन पर रेलवे स्टेशन के सामने ओवरब्रिज के नीचे पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है, जबकि इसके बावजूद यह वाहन एंट्री कर रहे हैं। एक-दो को पुलिस कर्मियों ने रोका, लेकिन बाद में उनको जाने दिया गया। सुबह और शाम के समय यह वाहन लगातार अंबाला-जगाधरी हाईवे पर प्रवेश करते देखे गए। उक्त दोनों समय जब भी भारी वाहनों की एंट्री होती है, सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। दिन में हालात यह हैं कि वाहन रेंग कर चल रहे हैं। डीसी के आदेशों की पालना करवाने में पुलिस विभाग के भी पसीने छूट रहे हैं। ओवरब्रिज के पास से ही इन वाहनों को सीधे शाहाबाद की ओर रवाना करना है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। शनिवार शाम को भी कई वाहन रोक के बावजूद एंट्री करते दिखाई दिए।

एनएच वन की सर्विस लेन टूटी

नेशनल हाईवे नंबर एक की सर्विस लेन पूरी तरह से टूट चुकी है। दर्शन अकादमी के नजदीक ही सड़क का बड़ा हिस्सा टूट चुका है। वाहनों को भी दूरी बनाकर आगे जाना पड़ता है। हालात यह हैं कि धुंध भरे सीजन में यह टूटा हिस्सा खतरा बन रहा है। बीते दिनों एक बाइक सवार इस टूटी सड़क के कारण गिरकर चोटिल हो गया। यह गनीमत रही कि उसकी स्पीड ज्यादा नहीं थी। इसी रोड से स्कूली बसों का आना जाना होता है। इस सड़क के हालात कई दिनों से ऐसे बने हुए हैं, जिसकी ओर ध्यान नहीं है

पुल की रेलिग टूटी

अंबाला-जगाधरी हाइवे पर कई ऐसे छोटे पुल हैं, जो खतरा बन रहे हैं। इन में इंडस्ट्रियल एरिया से आगे बने पुल की रेलिग तक टूटी हुई है। यह हर वाहन चालक के लिए धुंध में खतरा बनकर खड़ी है। टूटी रेलिग के कारण ही कार व बाइक तक नीचे नदी में गिर चुके हैं। इसी रास्ते से होकर मंत्री, नेता व अफसर तक आते-जाते हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

--------------------

फोटो नंबर :: 48

बिना रिफ्लेक्टर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रालियां

अंबाला में बिना रिफ्लेक्टर के ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ रही हैं। धुंध भरे दिनों में यह सबसे बड़ा खतरा बन रही हैं। इसी कारण से साहा के नजदीक धुंध में पहले हादसा भी हो चुका है। इन ट्रैक्टर ट्रालियों का अवैध इस्तेमाल हो रहा है, जिनमें ईंट, रेत, बजरी आदि लोड करके दौड़ाई जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई भी ऐसे वाहनों पर नहीं है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.