RGA न्यूज़ मीरजापुर
पूर्वांचल में सोनभद्र नरसंहार के बाद एक बार कांग्रेस के नेताओं की ओर से किसान समस्याओं को लेकर आंदोलन को धार देने की तैयारी है। ...
मीरजापुर:- पूर्वांचल में सोनभद्र नरसंहार के बाद एक बार कांग्रेस के नेताओं की ओर से किसान समस्याओं को लेकर आंदोलन को धार देने की तैयारी है। किसानों से उनके भूमि अधिग्रहण के दाैरान उचित मुआवजा न दिए जाने काे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी गुरुवार को मीरजापुर पहुंचे और किसानों से बातचीत करने के साथ ही धरने पर बैठ गए। वहीं जिले में कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए पुराने कांग्रेस नेता भी पहुंचे और किसानों के हक में अपनी आवाज बुलंद की।
इससे पूर्व गुरुवार की दोपहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह और प्रदेश सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना साथ चल रहे थे। इसके बाद वह टेंगरा मोड़ वाराणसी से हनुमना बार्डर तक फोर लेन मार्ग निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण में मनमाने दर को लेकर जमुई सुन्दरपुर में 93 दिन से चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर गुलाब चन्द्र पाण्डेय, उमाकांत सिंह, तुलसी दास गुप्ता, बृजेश द्विवेदी, सतीष गुप्ता, अनिल गुप्ता सहित कई पुराने कांग्रेस नेता भी रहे।