
लखनऊ: RGA न्यूज
10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ शुरू हो रही हैं। सीबीएसई ने नकल रहित परीक्षा कराने और छात्रों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में 28 लाख 24 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल 27.66 लाख विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। देशभर के 29 हजार से अधिक स्कूलों में कुल 8,591 परीक्षा केंद्र बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। इसमें 10वीं के लिए 4,453 और 12वीं के लिए 4,138 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीबीएसई के मुताबिक, 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 11.86 लाख और 10वीं में 16.38 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी।
दिल्ली में कुल 1477 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर निजी स्कूलों से 10वीं कक्षा के 1.10 लाख और सरकारी स्कूलों से 1.55 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसी तरह दिल्ली में 12वीं के लिए निजी स्कूलों से 1.05 लाख और सरकारी स्कूलों से 1.29 लाख ने पंजीकरण कराया है। परीक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होंगी, जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी। दसवीं की परीक्षा चार अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल तक चलेगी। उड़न दस्ता करेगा जांच, धारा 144 होगी लागू सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पुलिसबल तैनात होगा। केंद्रों के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू होगी। बोर्ड की संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रहेगी। औचक निरीक्षण के लिए बोर्ड ने तीन स्तरीय व्यवस्था की है। जिसमें सीबीएसई उड़न दस्ते, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली के उड़न दस्ते व बाहरी विशेष प्रेक्षक शामिल हैं। बोर्ड ने दिल्ली और संवेदनशील केंद्रों पर पूर्ण अवधि के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। मधुमेह की मेडिकल रिपोर्ट होने पर ही खाने के साथ मिलेगा प्रवेश सीबीएसई मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में शुगर टैबलेट, चॉकलेट, कैंडी, केला, संतरा, सेब, सैंडविच, पानी की छोटी बोतल ले जा सकेंगे। हालांकि इन खाद्य वस्तुओं को ले जाने के लिए इन विद्यार्थियों को मधुमेह विशेषज्ञ से अपने मधुमेह के इतिहास, मधुमेह की प्रकृति व परीक्षा के दौरान नाश्ते की जरूरत के प्रमाणपत्र (मेडिकल रिपोर्ट) के साथ प्रिंसिपल के माध्यम से प्रस्तुुत करना होगा। उसके बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
11.86 लाख विद्यार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे।
16.38 लाख विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे।
8591 परीक्षा केंद्र दोनों कक्षाओं के लिए बनाए गए हैं।
29,092 स्कूलों में बने हैं परीक्षा केंद्र। परीक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को पंद्रह मिनट का समय दिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर आधे घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड की मूल कॉपी लाने के निर्देश दिए गए हैं।पहले दिन इंटर की अंग्रेजी और हाईस्कूल की इंफोरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेकभनोलॉजी, डायनमिक ऑफ रिटेलिंग, सिक्योरिटी, आटोमोबाइल टेकभनोलॉजी, इंट्रोडक्शन टू ट्यूरिज्म समेत कई वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी।जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है उनमें से मुख्य रूप से कैथड्रल कॉलेज, बाल विद्या मंदिर स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट शारदानगर, लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर आई, नवयुग रेडियंस कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी, आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड, आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग, केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य शामिल हैं। टाइप वन डायबिटीज से पीड़ित छात्र परीक्षा कक्ष में खाने-पीने की सामग्री ले जा सकेंगे। उन्हें अपने साथ मेडिकल रिपोर्ट भी ले जानी होगी। वहीं परीक्षार्थी बोर्ड के एप से अपने सेंटर का रूट भी जान सकेंगे।