प्रशासन ने ध्वस्त कराई अवैध कब्जा कर बनाईं दुकानें

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बदायूं सहसवान

एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा की जांच में महावा नदी की भूमि पर दुकानों का निर्माण अवैध पाया गया। इसके बाद रविवार को एसडीएम लाल बहादुर सीओ रामकरन तहसीलदार दीपक चौधरी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया।..

सहसवान :- एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा की जांच में महावा नदी की भूमि पर दुकानों का निर्माण अवैध पाया गया। इसके बाद रविवार को एसडीएम लाल बहादुर, सीओ रामकरन, तहसीलदार दीपक चौधरी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीएम ने चेतावनी दी कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सलमान हैदर नकवी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि भूमि गाटा संख्या 1176 रकबा 0.0770 हेक्ट्रेयर जो महावा नदी के नाम दर्ज है। उस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया है। शनिवार को एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा ने जांच कर एसडीएम सहसवान को निर्देश दिए थे कि उक्त दुकानों को ध्वस्त करा दिया जाए। एसडीएम ने रविवार को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करा दिया। इस मामले में तहसील प्रशासन की ओर से नाजिम अली उर्फ मुहम्मद नाजिम, आसिफ अली उर्फ आसिफ पुत्रगण कासिम अली निवासी नैनोल बागवाला थाना जरीफनगर हाल निवासी बी ब्लाक मकान नंबर 177 दिल्ली के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हडकंप मचा हुआ है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.