RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर सौरभ पाठक
फतेहगंज पश्चिमीी:- संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विधयाक डीसी वर्मा और चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने बच्चों को बांटे स्वेटर।स्वेटर पाकर बच्चो के चेहरे खिले।
कस्बा के मॉर्डन प्राथमिक विद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कर्यक्रम का शुभारंभ विधायक,चेयरमैन,एबीएसए बबिता सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।विधायक डीसी वर्मा और चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य व एबीएसए ने 189 बच्चों को स्वेटर बांटे। विधायक व चैयरमैन के हाथ स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।विधायक ने कक्षा पांच व आठ के वच्चो से पढ़ाई से संबंधित प्रश्न किये जिनका सही जबाब मिलने उनकी पीठ थपथपाई। विधायक डीसी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हित के लिए काम कर रही है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही ऐसा धन है जो चुरा नही सकता भाई बांट नही सकता। सरकार इन नौनिहालों की शिक्षा के लिये बहुत ही चिन्तित है।इसीलिए शिक्षा का बजट सबसे ज्यादा दिया है।शिक्षकों से मेहनत करके गुणवत्ता परक शिक्षा देने की अपील की है।साथ ही संबिधान दिवस की जानकारी दी।एबीएसए बबिता सिंह,चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, सर्बोच पुरस्कार से सम्मानित सत्यदेव युध्वंशी,अजय सक्सेना ,चकरवीर सिंह चौहान , संजय सिंह चौहान,दिनेश पाण्डेय,आदि ने भी भी अपने विचार व्यक्त किये।संचालन शिक्षक राहुल युध्वंशी ने किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, अजय सक्सेना, ठाकुर संजीव सिंह, दिनेश पांडेय, मनोज शर्मा, रमेश सागर, राहुल यदुवंशी, कपिल यादव, हरीश गंगवार, सत्यदेव यदुवंशी, संदीप कुमार गुप्ता, चेतन कुमार, अंशुल अग्रवाल, यूनुस अंसारी, प्रभा गंगवार, शमा परवीन, कंचन मौर्य, कमलेश भारती, दीपा जोशी, कमलेश भारती आदि मयजुड़ रहे