RGA न्यूज़ रिपोर्टर बरेली
बरेली:- अन्तर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की 135 वीं जयंती बरेली सिटी शमशान भूमि पर पौधारोपण एवं विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री उपमेन्द्र सक्सेना एड. ने की। मुख्य अतिथि लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं शिवसेना के उत्तर प्रदेश प्रमुख श्री ओम प्रकाश आर्य रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री उपमेन्द्र सक्सेना ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी सभी जाति- धर्मों का सम्मान करने वाले महान व्यक्ति थे।वह लगातार दो बार भारत के राष्ट्रपति रहे और महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका अदा की और उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा ।भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष रहे ।ऐसे महान व्यक्ति ने बरेली सिटी शमशान भूमि में चंदन का पेड़ लगाया था जो संरक्षण के अभाव में चोरी हो गया था उन्हीं से प्रेरणा लेकर विगत् वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी जयंती पर हम बेल, नीम, आम, जामुन, नींबू आदि पौधे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत् शत् नमन करते हैं।
मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी सादगी व योग्यता की मिसाल थे। देश के युवाओं को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के आदर्शो को अपनाना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता श्री योगेश जौहरी ने कहा कि हमारे कायस्थ कुल में जन्मे डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी गौरवशाली कायस्थ थे उन्होंने पूरे कुल के साथ ही देश का नाम रोशन किया है।
प्रदेश महासचिव श्री अतुल सक्सेना ने कहा कि नगर निगम बोर्ड ने राजेंद्र नगर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पास किया था लेकिन अब तक प्रतिमा नहीं लगाई गई जो कि अत्यंत निंदनीय है।
इस अवसर पर सर्वश्री सुनील सक्सेना, आदित्य सक्सेना एड., मनोज कपूर, मोनू सक्सेना,अभय श्रीवास्तव, शंकर स्वरूप सक्सेना, अनुज सक्सेना, विजय कुमार, अमन सक्सेना, अपूर्व सक्सेना,आलेख सक्सेना आदि उपस्थित रहे।