May
07
2018
By Praveen Upadhayay

RGA news
गोंडा एसपी के आदेश पर सोमवार को शहर पुलिस ने अभियान चला कर अवैध तरीके से रोड पर खड़े वाहनों पर पम्पलेट (जिसमें लिखा हुआ है मैं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता हूं) चिपकाया। अभियान कि शुरुआत महिला हॉस्पिटल के सामने इनकैन चौराहे पर रोड पर खड़े दर्जनों वाहनों पर पम्पलेट चिपका कर पुलिस ने गांधीगीरीकी। इस अभियान में सीओ सदर ब्रम्हा सिंह एवं शहर कोतवाल अशोक सिंह भी शामिल रहे। एसआई महेन्द्र यादव समेत तमाम पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही।
News Category:
Place: