RGA न्यूज़ पटना
भाजपा के बाद अब लोजपा ऑफिस के सामने पप्पू यादव ने प्याज की दुकान लगाई। शुक्रवार को प्याज के रेट में पांच रुपये की कमी थी। 35 की जगह उन्होंने 30 रुपये प्रतिकिलो प्याज बेचा। ...
पटना:- देश में प्याज की उड़ान जोरों पर है। कहीं 100 रुपये तो कहीं 120 रुपये तक इसकी कीमत पहुंच गई है। बिहार में भी 90 से 100 रुपये तक प्रति किलो बेचा जा रहा है। पटना में शुक्रवार को 100 रुपये किलो पर प्याज लोगों ने खरीदा। इसकी बढ़ी कीमत को मीडिया से लेकर पॉलिटिकल पार्टियां तक इसे मुद्दा बनाए हुए हैं, लेकिन इसकी कीमत पर कोई असर नहीं है। इसे लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को पप्पू यादव ने पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) कार्यालय के आगे प्याज को बेचा।
पप्पू यादव ने शुक्रवार को दो जगहों पर प्याज की दुकान लगायी थी। पूर्वाह्न में उन्होंने लोजपा कार्यालय के आगे प्याज को बेचा, वह भी महज 30 रुपये प्रति किलो की दर से। मौके पर जाप के कई वरीय नेता मौजूद रहे। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि रामविलास पासवान अपने आदमी हैं। हम यहां प्याज इस लिए बेच रहे हैं कि उनको लोगों का दर्द समझ में आए।
इसके बाद उन्होंने पटना में ही बाजार समिति में प्याज की दुकान लगाई। उन्होंने साफ कहा कि गरीब-गुरबे और विद्यार्थियों को सस्ती दर पर प्याज देंगे। इसके पहले उन्होंने पटना में 35 रुपये किलो बेचा था। शुक्रवार को उन्होंने पहले के रेट में पांच रुपये की कमी कर दी। बता दें कि पप्पू यादव ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि यदि किसी गरीब के घर मेें शादी है तो उन्हें हम 35 रुपये में 10 किलो प्याज देंगे।
गौरतलब है कि लोजपा कार्यालय के पहले उन्होंने भाजपा कार्यालय के आगे प्याज को बेचा था। काफी संख्या में खरीदने के लिए लोग आए भी थे। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर के आगे प्याज की दुकान लगाई थी। मालूम हो कि पटना में भीषण जलजमाव के दौरान छाती भर पानी में डूब कर पप्पू यादव ने स्वच्छ पेयजल की बोतल और दूध के पैकेटों का वितरण किया था। उस समय भी उन्होंने सुशील मोदी के घर के आगे पानी की बोतल व दूध के पैकेट बांटा था।