![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
फौजी मटकोटा में बीते सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुआयना कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फौजी मटकोटा निवासी अभिषेक और देव बीते सोमवार की देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह, अजीत पाल सिंह, रविंद्र सिंह समेत दो अन्य लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। इससे वह बाइक मौके पर छोड़ किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि वह खेत के पास थे कि सामने से बाइक आती हुई दिखाई दी। बाइक सवार युवकों ने इस शक पर फायरिंग कर दी कि जैसे हम उनकी बाइक रोकना चाह रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि घटनास्थल पर कोई फायरिंग नहीं हुई है। बताया कि मौके से फायरिंग से संबंधित कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।