RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर सौरभ पाठक
फ़तेहगंज पश्चिमी :- इसके पीछे मकसद न केवल लोगों को यहां की पहचान से रूबरू कराना, बल्कि इस प्रतिकृति के आसपास सौन्दर्यीकरण करना भी है. जिसके लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के इंजीनियरों ने झुमके का मॉडल तैयार किया है।
बरेली की ब्रांड इमेज से जुड़े झुमका, सुरमा, मांझा और जरी-जरदोजी की एक सुंदर प्रतिकृति शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाने की कवायद शुरु हो चुकी है. इसके पीछे मकसद न केवल लोगों को यहां की पहचान से रूबरू कराना, बल्कि इस प्रतिकृति के आसपास सौन्दर्यीकरण करना भी है. जिसके लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के इंजीनियरों ने झुमके का मॉडल तैयार किया है।दिल्ली से आने वाले हर मेहमान को बरेली पे प्रवेश करने से पहले जीरो पुआइन्ट पर बरेली का झुमका स्वागत के लिए तैयार है।.मशहूर अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गीत ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ की याद को ताजा करेगा. बरेली विकास प्राधिकरण ने झुमका लगाने की कवायत तेज कर दी है.।
फाउंडेशन तैयार कर झुमका लगा दिया गया है कुछ काम अभी बाकी है ।