RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर सौरभ पाठक
बरेली-: लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा खुशलोक हॉस्पिटल के 7वें स्थापना दिवस के अवसर पर खुशलोक हॉस्पिटल पार्क में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों डॉक्टर्स, व्यापारी,समाजसेवी,धर्मगुरु,हॉस्पिटल के स्टाफ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और 90 यूनिट रक्त का दान किया।
खुशलोक हॉस्पिटल के एम डी डॉ विनोद पागरानी ने बताया कि हॉस्पिटल का स्थापना दिवस 10 दिसम्बर को होता है प्रतिवर्ष उस दिन हॉस्पिटल में एक पूजा हवन करके रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ऐसी परम्परा बना ली गयी है।
रक्त देने वालों में प्रमुख रूप से खुशलोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय पागरानी ,डॉ ललित पागरानी, डॉ विनोद पागरानी,डॉ मुक्ता पागरानी,डॉ अंकुर गर्ग,नूपुर गर्ग,डॉ अनिमेष गुप्ता,डॉ जितेंद्र वार्ष्णेय,डॉ प्रेमपाल सिंह,डॉ सलिल बलदेव,डॉ शशांक शुक्ला,प्रमोद बिष्ट ,व्यापारी नेता शोभित सक्सेना एवं उनकी पत्नी, अश्वनी ओबराय,देवेंद्र जोशी,जतिन अरोरा शोएब खान,अनुराग शर्मा,अरविंद जी ,कमल शर्मा,रोहित राकेश,अमरजीत बक्शी,ज्ञानी काला सिंह जी ,पंडित श्रवण जी,शीतल राजपूत, टिया सिंह,एम पी सिंह,सतनाम सिंह,अनिल मुनि,रत्न शर्मा,मनोज शर्मा,गजेंद्र पांडेय,कौशल सारस्वत,सूर्य अग्निहोत्री,महेश पाठक,रजनीश सक्सेना,चंदन शुक्ला ,इंद्रजीत सिंह,कुलदीप सिंह,सचिन सिंघल,शिशिर कांत,गोपाल रस्तोगी,डॉ राजेश शर्मा,डॉ अवनीश यादव व कई अन्य लोग शामिल रहे।