
RGA न्यूज़ मेरठ
मेरठ में शराब पार्टी के दौरान युवकों ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। आरोपितों ने विरोध करने पर पिता की जमकर पिटाई की। दहशत फैलाने के लिए युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी।...
मेरठ:- मेरठ में शराब पार्टी के दौरान युवकों ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। आरोपितों ने विरोध करने पर पिता की जमकर पिटाई की। दहशत फैलाने के लिए युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर युवक धमकी देते हुए फरार हो गए।
यह है मामला
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक व्यक्ति परिवार के साथ किराए पर रहता है। उसी मकान में एक युवक भी किराए पर रहता है। आरोप है कि उसके घर आने वाले लड़के उसकी बेटी से छेड़छाड़ करते हैं। इसकी शिकायत उसने पहले थाने में भी की थी। मंगलवार सुबह युवक के कमरे में शराब पार्टी चल रही थी, तभी उन्होंने उसकी बेटी से छेड़छाड़ कर दी। युवती ने इसकी जानकारी पिता को दी तो उसने विरोध किया। आरोप है कि युवकों ने पिता की जमकर पिटाई की। उसे बचाने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारा।
धमकी देकर हो गए फरार
हंगामा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।