लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में मीडिया की भूमिका अहम: ज्ञानेंद्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज फरीदाबाद

 फरीदाबाद : वाईएमसीए विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम के अंतर्गत विश्व संवाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया की सामाजिक जिम्मेदारी तथा जवाबदेही विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रसार भारती में सलाहकार ज्ञानेंद्र बरतरिया मुख्य वक्ता रहे। संगोष्ठी का आयोजन देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन व मैकेनिकल इंजीनिय¨रग विभाग के अध्यक्ष प्रो. तिलक राज ने की। कार्यक्रम का संचालन अमनदीप कौर तथा डॉ.तरूणा नरूला  की देखरेख में किया गया।

संगोष्ठी में प्रसार भारती में सलाहकार ज्ञानेंद्र बरतरिया ने कहा कि लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता, इसलिए पत्रकारों को लोकतंत्र के संरक्षक के रूप में राष्ट्रहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के नए माध्यमों ने पत्रकारिता की दिशा और दशा बदलने का कार्य किया है। सामाजिक कार्यकर्ता गंगाशंकर मिश्र ने पत्रकारों को राष्ट्रहित के विषयों को संवेदनशीलता से उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। कार्यक्रम के दौरान वाईएमसीए विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों द्वारा मीडिया की रचनात्मक भूमिका पर नाटक एवं कविता उच्चारण की प्रस्तुति भी दी गई।

संगोष्ठी में विश्व संवाद केन्द्र के विभाग प्रमुख सुभाष त्यागी, विभाग कारवाह राकेश त्यागी, संजय अरोड़ा, डॉ.उमेश, सह संयोजक गोपाल आहूजा, सतीश चंद्र शर्मा, त्रिलोक चंद तथा प्रभात मिश्रा भी उपस्थित थे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.