RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर सौरभ पाठक
फतेहगंज पश्चिमी।।भारतीय किसान यूनियन ने ब्लॉक कैंपस से किसान बैलगाड़ी से रोड मार्च निकालकर नेशनल हाईवे जाम करने के लिए नेशनल हाईवे 24 पर राधा कृष्ण मंदिर के पास रोड जाम कर गन्ने को जलाया और सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया किसानों की समस्या है की 3 साल से गन्ने के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं तो हम इस गन्ने का क्या करें गन्ना कोई लेने को तैयार नहीं है गन्ना जलाकर अपना विरोध जताया किसानों ने सीओ को ज्ञापन दिया उसके बाद मौके पर सीओ मीरगंज जगमोहन बुडौला व थाना प्रभारी राज किरण सिंह ने सभी को समझा-बुझाकर नेशनल हाईवे से हटाकर रूट को सुचारू किया।जिला महासचिव महिपाल सिंह तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान शिवराज सिंह मोर सिंह नोनी राम सत्यदेव महावीर अरविंद झंडू सिंह आदि किसान थे।