
RGA न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
देहरादून:- भारत में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में भूकंप आया। यहां केे चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता वाले इस भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिववार को उत्तराखंड के चमोली में लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। हालांकि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 ही आंकी गई, लेकिन धरती के थर्राने से लोगों में दशहत का माहौल छा गया।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यह भूकंप बृहस्पतिवार शाम 4 बजकर 56 मिनट पर आया। इसका केंद्र उत्तराखंड के जोशीमठ से 7 किलोमीटर दूर और जमीन के 14 किलोमीटर अंदर था। अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।
बता दें इससे पहले बुधवार को देश में एक जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को पहला झटका शुरुआती रात 12 बजकर 47 मिनट पर लद्दाख के लेह में आया और इसका केंद्र 314 किलोमीटर दूर और जमीन के 30 किलोमीटर भीतर था। इसकी तीव्रता भी 4.4 आंकी गई।