
RGA न्यूज़ मेरठ
स्कूल की गाड़ी से अपने बच्चे को उतार रहे एक अभिभावक के साथ पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने मारपीट कर दी। घायल अभिभावक की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।...
मेरठ:- स्कूल की गाड़ी से अपने बच्चे को उतार रहे एक अभिभावक के साथ पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने मारपीट कर दी। मामला थाना टीपी नगर के मुल्ताननगर का है। मारपीट के दौरान हाथ की अंगुली टूटने पर घायल अभिभावक की तरफ से टीपी नगर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस घायल अभिभावक का मेडिकल करा रही है। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार मुल्तान नगर में रहते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले दीपक शर्मा अपने बेटे को स्कूल की गाड़ी से उतार रहे थे, इसी बीच प्रवीण कुमार अपनी गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे। स्कूल की गाड़ी द्वारा बीच सड़क पर बच्चों को उतारने को लेकर रास्ता जाम हो गया था। जिस पर प्रवीण कुमार की दीपक शर्मा से कहासुनी हो गई।
थाने में दी गई तहरीर
दीपक शर्मा का आरोप है कि प्रवीण कुमार नशे में धुत थे। उन्होंने गाड़ी से उतरकर पहले गाली गलौज की, उसके बाद मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच प्रवीण कुमार के परिजन भी आ गए। दीपक शर्मा को सड़क पर गिरा कर पीटा गया, जिससे उनके एक हाथ की अंगुली टूट गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची दीपक शर्मा को मेडिकल के लिए भेज दिया है। दीपक शर्मा के पिता की तरफ से टीपी नगर में मामले की तहरीर दे दी गई है । थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है